ऐपल के नए आईफोन का इंतजार कई लोगों को बेसब्री से रहता है. कुछ लोग ये जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं कि अब फोन कितनी महंगी कीमत पर आएगा, तो वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो इसलिए नए फोन का इंतजार करते हैं ताकि पुराना वाला सस्ता हो जाए. लेकिन अगर आप पुराना फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर हो सकती है. ऐपल का अनुअल इवेंट ‘it’s glowtime’ इस साल 9 सितंबर को क्यूपर्टिनो के Apple पार्क में आयोजित किया जाएगा. इस इवेंट में कंपनी के अपने 4 नए आईफोन के साथ कई और प्रोडक्ट को लॉन्च कर सकती है. नए आईफोन पेश करने के बाद ऐसा देखा गया है कि कंपनी कुछ पुराने मॉडल को बंद कर देती है. इस बार भी कुछ ऐसी ही उम्मीद की जा रही है. मैकरूमर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि iPhone 16 लॉन्च होने के बाद iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को बंद किया जा सकता है.
कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल डिटेल नहीं आई है, लेकिन ऐसा इसलिए सच हो सकता है क्योंकि मौजूदा समय ये सिर्फ दो iPhone ऐसे हैं जो ऐपल इंटेलिजेंस के साथ आते हैं, इसलिए ऐसा हो सकता है कि कंपनी इन फोन को बंद करे ताकि लोग नए AI फीचर वाले आईफोन को खरीदने के बारे में सोचे.
ऐपल ने iPhone 14 के लॉन्च के बाद iPhone 13 Mini को बंद कर दिया था, और अगर ऐसा इस बार भी होता तो कंपनी इस साल iPhone 14 Plus को बंद कर सकती है, जिससे सिर्फ स्टैंडर्ड iPhone 14 मॉडल ही बचेगा.
2021 में लॉन्च किए गए, iPhone 13 बिक्री के लिए सबसे पुराना iPhone है और इसलिए iPhone 16 सीरीज़ के लॉन्च के बाद फोन को बंद किए जाने की संभावना है.
ये एयरपॉड भी हो सकते हैं बंद
ऐपल अगले हफ्ते 9 सितंबर को होने वाले लॉन्च इवेंट में नए AirPods 4 की पेशकश करेगा. कहा जा रहा है कि नए AirPods दो वेरिएंट में आएंगे, एक AirPods 2 की जगह लेगा और दूसरा AirPods 3 की जगह लेगा. ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन का कहना है कि नए आईफोन 16 आने के बाद एयरपॉड्स 2 और एयरपॉड्स 3 को बंद किया जा सकता है.
Tags: Apple Latest Phone
FIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 10:36 IST
This article was originally published by a hindi.news18.com . Read the Original article here. .